Saturday, December 11, 2021

लव जेहाद की पीड़िता से पुलिस के पक्षपात पर हिन्दू महासभा पुलिस मुख्यालय पर 15 दिसंबर को प्रदर्शन करेगी

 

 




      अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश ने आज पुलिस मुख्यालय में ज्ञापन देकर बुध विहार पुलिस के विरुद्ध 15 दिसंबर को दोपहर दो बजे पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है । बुध विहार पुलिस पर हिन्दू महासभा ने लव जेहाद की शिकार एक हिन्दू युवती पर गिरफ्तार आरोपी राज उर्फ मकबूल के विरुद्ध दर्ज एफ आई आर वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है । हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने बताया कि प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी करेंगे ।


        जारी बयान के अनुसार बिहार के मधुबनी जनपद की निवासी संजू कुमारी से मकबूल नामक मुस्लिम राज नाम से हिन्दू बन कर मिला और उस हिन्दू युवती को लव जेहाद में फंसाकर दिल्ली ले आया । दिल्ली में किराए का मकान लेकर कुछ दिन युवती के साथ रहा और छोड़कर भाग गया । कुछ दिन प्रतीक्षा करने के बाद हिन्दू युवती ने राज से फोन पर सम्पर्क किया तो राज ने स्वयं को मकबूल नामक मुसलमान बताते हुए हिन्दू युवती से इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उससे शादी करने का वादा किया । हिन्दू युवती ने मुस्लिम बनने से मना कर दिया और हिन्दू महासभा जिला रिठाला अध्यक्ष मुनेश भगत जी से संपर्क कर न्याय की गुहार लगाई । मुनेश भगत जी के हस्तक्षेप से थाना बुद्ध विहार में राज उर्फ मकबूल के विरुद्ध एफ आई आर संख्या 0339 धारा 376 / 506 दिनांक 28 / 20 / 2021 दर्ज हुई । पुलिस ने हिन्दू महासभा के हस्तक्षेप के प्रभाव में आरोपी राज उर्फ मकबूल की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । एफ आई आर दर्ज होने के बाद से पीड़िता हिन्दू युवती को जिला अध्यक्ष मुनेश भगत जी ने अपने घर मे शरण दी और उसके भोजन एवम अन्य जरूरतों को पूरा करने का उत्तरदायित्व निभा रहे हैं ।


       विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने बताया कि राज उर्फ मकबूल की गिरफ्तारी के बाद से ही मकबूल के रिश्तेदारों के मोबाइल नम्बर 9608974985 और 9122762245  से पीड़िता हिन्दू युवती के पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं । फोन पर धमकी में पीड़िता से एफ आई आर वापस लेने अन्यथा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है । पीड़िता ने धमकी देने वालों के विरुद्ध हिन्दू महासभा रिठाला जिला के माध्यम से थाना बुध विहार में 19 / 11 / 2021 को शिकायत दर्ज करवाई । हिन्दू महासभा का आरोप है कि मामले की जांच अधिकारी विमलेश कुमारी और थाना प्रभारी पीड़िता हिन्दू युवती को गिरफ्तार मकबूल से समझौता करने और एफ आई आर वापस लेने का अनैतिक दबाव बना रहे हैं । हिन्दू महासभा ने थाना प्रभारी और जांच अधिकारी विमलेश कुमारी को बर्खास्त करवाने तथा पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने वाले तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मांग के समर्थन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 15 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का एलान किया है ।


     जारी बयान के अनुसार प्रदर्शनकारी पुरानी चंद्रावल मदर डेरी के पीछे 24 अक्टूबर को दो समुदायों के मध्य हुई हिंसा में थाना सिविल लाइन और पुलिस चौकी मजनू का टीला की नकारात्मक भूमिका के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस को दो समुदायों के मध्य व्याप्त तनाव को दूर करने और दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर साम्प्रदायिक हिंसा की संभावना को समाप्त करने का दिशा निर्देश जारी करने की मांग करेंगे ।


         प्रदर्शनकारी पुलिस आयुक्त से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे । प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने समस्त प्रदेश पदाधिकारियों , जिला और मंडल पदाधिकारियों को अपनी अपनी टीम के साथ भारी संख्या में 15 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय जय सिंह मार्ग , नई दिल्ली 110001 पर दोपहर 2 बजे पहुंचकर लव जेहाद के खिलाफ हिन्दू एकता प्रचंड करने का निर्देश दिया है ।

No comments:

Post a Comment